वेबिनार पर जनप्रतिनिधियों ने नए राशन कार्ड पर राशन नहीं देने की शिकायत

बरेली। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का वेबिनार के जरिए बरेली के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को ग्यारह बजे समीक्षा की। जिसमें बरेली और आंवला के सांसदों के साथ विधायकों ने भी व्यवस्था को लेकर खामियां गिनाई। वेबिनार में जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री से नए राशन कार्डों पर कोटेदार द्वारा राशन न देने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने डीएम को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। वेबिनार में सबसे पहले नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार ने नगर पालिका नवाबगंज में गंदगी को लेकर शिकायत की। गन्ने का भुगतान और गांव में खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों की शिकायत प्रभारी मंत्री से की। फिर भोजीपुरा से विधायक बहोरन लाल मौर्या और आंवला के जिलाध्यक्ष ने नए राशन कार्ड पर कोटेदार द्वारा राशन न देने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। दरिया मंत्री संतोष गंगवार ने क्वारन्टीन सेंटरों में 24 घंटे लाइट, खाने और पीने के पानी के बेहतर इंतजाम कराने को कहा। फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल ने बरेली सीतापुर फोरलेन के जर्जर होने का मुद्दा उठाया। बरेली के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संगठन और प्रशासन को साथ मिलकर काम करने का सुझाव दिया। बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने पार्षद की पिटाई के मामले में पुलिस के रवैए की शिकायत की। प्रभारी मंत्री ने डीएम और सीएमओ को व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए। प्रभारी मंत्री गुरुवार को वेबिनार के जरिए कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों से बात करेंगे। क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का हाल भी जानेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।