विश्वविद्यालय स्थापना की अभया सेवा संस्थान ने करी मांग

आजमगढ़- आजमगढ़ में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर अभया सेवा संस्थान की महिलाएं अनामिका सिंह पालीवाल के नेतृत्व में रानी की सराय स्थित पूर्वांचल पीजी कालेज में पहुंची। जहां उन्होंने छात्राओं और महाविद्यालय परिवार से आगे आने की अपील किया। अध्यक्षता संस्थापक डा मातबर मिश्र ने किया। अभया सेवा संस्थान की अध्यक्ष अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि जिस तरह से विश्वविद्यालय अभियान टीम ने विवि का मुद्दा उठाया है वह सराहनीय है। शिक्षा के दम पर ही समाज का विकास संभव है। आजमगढ़ मंडल होने के बावजूद अब तक किसी भी सरकार ने यहां विवि के लिए पहल नहीं किया। श्रीमती पालीवाल ने आगे कहा कि विवि की स्थापना छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए बड़ा कदम होगा। डा0 सोनी पांडेय ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय की स्थापना करा देती है तो मंडल की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए सुदूर नहीं जाना होगा, उससे निश्चित है कि साक्षरता दर में भी आजमगढ़ शीध्र अव्वल हो जायेगा। अध्यक्षीय संबोधन में संस्थापक डा0 मातबर मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ मंडल विश्वविद्यालय की सभी मानकों को पूरा करता है इसके बाजवूद हमारे जनपद को उपेक्षित किया गया। ऐसे वर्तमान सरकार से हमारी पूरजोर मांग है कि वे शीध्र ही आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को पूरा करे। इस अवसर पर प्रबंधक पवन मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, संध्या राय सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।