विश्वकर्मा समाज ने उन्नाव घटना के विरोध में मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाला मौन जुलूस

वाराणसी- प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था एवं आए दिन हो रहे बलात्कार तथा हत्याओं की घटना के विरोध में ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में आज सायंकाल पड़ाव आईडीबीआई बैंक के पास स्थित कैंप कार्यालय पर उन्नाव रेप पीड़िता मोहिनी विश्वकर्मा की बर्बर हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा निर्भया डॉक्टर रेड्डी एवं मोहिनी विश्वकर्मा जैसी अनेक अभागी बेटियां बलात्कार की शिकार होकर असमय मौत के मुंह में चली गई जो बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के लिए कलंक का द्योतक है। उन्होंने कहा पूरे देश में बेटियों पर अपराध की घटनाएं बढ़ी है जिससे बेटियां असुरक्षित है और उनके परिजन भयभीत हैं। पूरे देश में सरकार और प्रशासनिक संरक्षण में अपराध का बोलबाला है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में कैंडल जला कर एवं 5 मिनट का मौन रखकर मृतका की आत्मशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।इसके बाद समाज के लोग बड़ी संख्या में मुंह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के बर्खास्तगी तथा हत्यारों को फांसी देने से संबंधित पोस्टर लेकर जुलूस निकाला जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सुजाबाद बंधा रोड पर स्थित शिव मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्रीकांत विश्वकर्मा, लोचन विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, एडवोकेट दीनदयाल विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, मानिक चंद विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, पंकज सिंह, धर्मराज, रामकुमार प्रजापति, सिपाही बनवारीलाल, नंदू विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, दीपांशु, शुभम, राजवंश, अश्विनी, पंचम विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।