विधुत पोल से टकराकर महिला की दर्दनाक मौत:शव मिलते ही फैली सनसनी जुटी ग्रामीणों की भीड़

वाराणसी/जंसा- थाना क्षेत्र के बसवरिया गाँव के समीप एक महिला की शव मिलते ही सनसनी फैल गयी।शव मिलते ही सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी।बताया जाता है कि जंसा के बसवरिया गाँव निवासी शिला देवी 32 वर्ष पत्नी अनिल कुमार पटेल बीती रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से 100 मीटर दूर गयी थी।काफी समय बाद तक जब वह वापस नही लौटी तो पति परेशान होकर खोजबीन के लिए निकला लेकिन कही शिला नही मिली।सुबह गाँव के किसान रेलवे ट्रैक के समीप अपने धान के खेत मे जब जाने के लिए निकले तो ट्रैक के पास पहुँचते ही एक महिला की शव दिखाई दी जिससे किसान शोर शराबा मचाने लगे आवाज सुन सुबह के समय टहल रहे सभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शव मिलने की सूचना जब गाँव मे आग की तरह फैली तो रात के समय की गायब शिला का पति अनिल भी घटना स्थल पहुँचा और शव की शिनाख्त अपने पत्नी शिला के रूप में करते हुए दहाड़े मारकर रोने लगा यह सूचना पाकर मृतका बच्चे भी घटना स्थल पहुँच गए।घटना की सूचना पाते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पीएम को भेज दी।मृतका को तीन लड़की व एक लड़का है।मृतका की सास-ससुर दोनों आँख से अंधे है उनका भी रो- रो कर बुरा हाल।पति अनिल पेशे से किसानी का कार्य करता है।घटना स्थल पर पहुँचा काल्पनिक नाम रौंनक रो रो कर अपने पापा से पूछ रहा था अब खनवा के खिआई हो पापा…स्कूल के भेजी हो पापा रोते बिलखते देख ग्रामीणों के आँख में भी आँसू आ गए।वही इस बाबत जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना है कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नही थी ट्रेन की आवाज सुनकर वह घबड़ा गयी होगी और बचने के लिए भागी होगी और विधुत पोल में टकराने से उसकी सर फटी रक्तरसाव के चलते महिला ने रात में ही दम तोड़ दी शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।