विधायक बनने के बाद पहली बार महम पहुंचे बलराज कुंडू ने शिवजी के मंदिर की रखी नींव

हरियाणा- विधायक बनने के बाद पहली बार हल्के के गांव सुंदरपुर पहुंचे महम विधायक “बलराज कुंडू” ने गांव के दूधाधारी डेरे में बाबा शोभा नाथ और गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों ने अपने चहेते भाई बलराज कुंडू का भव्य स्वागत किया। श्री कुंडू ने लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी ने भारी बहुमत से जीताकर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं इस पवित्र स्थान पर आपको विश्वास दिलाता हूं कि उस जिम्मेदारी को मैं भलीभांति निभाउंगा और आपके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा और आपके हक़ों की लड़ाई लड़कर आपके हक़ दिलाने का काम करूंगा और आपका बेटा-भाई बनकर चौबीसों घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहूँगा । बलराज कुंडू ने दूधाधारी प्रांगण में भगवान भोले-भंडारी शिवजी के मंदिर की नींव रखी और मंदिर निर्माण के लिए अपने निजी कोष से 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने व शिव परिवार की स्थापना अपनी तरफ से करवाने की घोषणा की । इस मौके पर बाबा शोभा नाथ जी, गांव सुंदरपुर सरपंच प्रतिनिधि टीनू, अठगामा उप प्रधान मास्टर धर्मपाल जी, इंदर सिंह कुंडू, एडवोकेट रजनीश व सैंकड़ों की संख्या में सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।