विधायक की पहल से प्राथमिक विद्यालय बक्सीर का निर्माण शुरु

*विधायक निधि का 52 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर किया खर्च
रुद्रप्रयाग- जखोली विकासखंड के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विधालय बक्शीर के जर्जर भवनों में अध्ययन करने वाले नोनिहालो की जान जोखिम में होने से क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से जीर्णशीर्ण हो चुके विधालय का कार्य प्रारंभ किया गया है। विधालय का नवनिर्माण 15 लाख की लागत से किया जाएगा । गत वर्ष विधायक श्री चौधरी को स्कूल प्रबंधन की तरफ से विधालय छतिग्रस्त के संबध में अवगत कराया गया था। इस संबंध में विधायक के द्वारा संबधित विभाग को विधालय नवनिर्माण के दिशा में जल्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था। विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपने तीन साल के कार्यकाल में शिक्षा को अपना प्रथम ऐंजेडा रखकर कार्य किया। तथा अभी तक अपनी विधायक निधि का 52% हिस्सा शिक्षा के ऊपर खर्च किया है। तथा राज्य सरकार एंव विभिन्न कम्पनियों के सीएसआर फंड से लगातार शिक्षा के ऊपर खर्च कर रहे हैं। विगत तीन सालों में सभी इंटर व हाईस्कूलों को ई-लर्निग, इन्वर्टर उपलब्ध करा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक 50 से ज्यादा स्कूलों में भवन निर्माण, मरम्तीकरण, मैदान निर्माण, शौचालय, मैदान में टाईल निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गई। साथ ही अभी 35 के लगभग विधालयों को फर्नीचर, लैब उपकरण उपलब्ध करा चुके हैं। और जल्द ही सभी स्कूलों को टाट पट्टी मूक्त किया जा रहा हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिले इसके लिए विधायक द्वारा प्राथमिक एंव उच्च प्रथामिक विधालयों को कम्यूटर एंव प्रोजेक्टर उपलब्ध कराकर सभी विधालयों को कंप्यूटरकृत करने की दिशा में कार्य कर रहें है।इसके साथ ही एनडीए परीक्षा की तैयारी की तर्ज पर अब बालिकाओं के लिए अगले सत्र नीट स्तर की परीक्षा आयोजित कर उसमें चयनित होने वाली बालिकाओं के लिए नीट की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सलेबस युक्त टैबलेट देने की तैयारी पर कार्य चल रहा है।

– दिलवर सिंह विष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।