विद्यालयों में किया गया वृक्षारोपण

पूछ/ झांसी – ग्राम सिकंदरा के माता राजदुलारी इंटर कॉलेज में आज वृक्षारोपण किया गया विद्यालय के मैदान में करीब 100 वृक्षों को लगाकर दीया अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश आज ग्राम सिकंदरा गए माता राजदुलारी इंटर कॉलेज में ग्राम प्रधान सिकंदरा रामराजा राजपूत विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह राजपूत द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को वृक्षों के मानव जीवन मैं संबंधों को दर्शाते हुए बताया कि वृक्षों से हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्राप्त होती है वही इन्हीं वृक्षों से विभिन्न प्रकार की औषधियां फल इत्यादि हमें प्राप्त होते हैं प्रकृति में वृक्षों की कमी से ही आज का वातावरण मानसून बिल्कुल गड़बड़ा गया है जिसमें वृक्षों को लगाना अति आवश्यक है इस दौरान मुख्य रूप से रघुवीर सिंह मानवेंद्र सिंह अनिरुद्ध यादव रामराजा मलखान सिंह आलोक कालीचरण रवि आदि उपस्थित रहे

इसके साथ ही समीपस्थ ग्राम मबूसा के प्राथमिक विद्यालय में 2 दर्जन से अधिक वृक्षों को लगाया गया प्रधान प्रतिनिधि बालकृष्ण वाह रवि राजपूत द्वारा संयुक्त रुप से लगाए गए वृक्षों को सुरक्षित करने की बात भी कही गई वृक्षारोपण के समय वृक्षों के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि आज का लगाया गया वृक्ष भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत उपयोगी है सड़कों के किनारे एवं रिक्त पड़ी भूमि में अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए वृक्ष वायुमंडल को स्वच्छ करने के साथ साथ मिट्टी की कटान को भी रोकते हैं जो कि कृषकों के हितकर है इस दौरान मुख्य रूप गजराज सिंह शंकर सिंह गुडडू करी माते मनोज कुमार रामसिंह अवध बिहारी आदि उपस्थित रहे।

– दया शंकर साहू ,पूंछ /झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।