विंध्य कॉरिडोर कार्य में विलंब व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मंडलायुक्त

मीरजापुर- विंध्य कॉरिडोर के कार्यो को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए आयुक्त विंध्याचल मंडल प्रीति शुक्ला ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। इस पर कार्य तत्काल प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए, इस कार्य में विलंब व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने आज अपने कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विंध्य कॉरिडोर विकास के प्रगति के बारे में जानकारी लीया। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर मुख्यमंत्री के द्वारा विंध्याचल मंदिर का चहुमुखी विकास व पर्यटन को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है। जिलाधिकारी ने बताया कि विंध्य कॉरिडोर के अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार तीन फेज में कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में विंध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ के निर्माण के अलावा पुरानी वीआईपी,नई वीआईपी रोड, खाने वाली गली, तथा मंदिर से पक्का घाट जाने वाली रास्तों को लिया गया है । इस क्रम में दीवान घाट ,अखाड़ा घाट तथा पक्का घाट में घाटों का निर्माण सभी घाटों को जोड़ने के लिए रीवाफ्रंट मार्ग जिसमें अखाड़ा घाट से पक्का घाट होते हुए दीवान घाट तक सम्मिलित है। प्रथम फेज में ही पटैगरा नाला के नीचे पानी समस्या का निदान, ट्रैफिक प्लान, शौचालय, पेयजल जल सीसीटीवी,कंट्रोल रूम, आदि को लिया गया है।वही दूसरे फेज में पार्किंग,सर्किट हाउस, परिक्रमा पथ में विस्थापित दुकानदारों के लिए दुकानों का निर्माण तथा शहर से मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्गों का निर्माण जिसमें प्रथम फेज को मिलाकर कुल 13 मुख्य मार्ग सम्मिलित हैं । निर्माण, चौड़ीकरण,सिक्योरिटी, यात्री सेड, रैन बसेरा, तथा तीसरे फेज के तहत का काली खोह मंदिर,अष्टभुजा मंदिर, तारा मंदिर, ओझला पुल सहित अन्य प्रमुख कार्यों का विकास व सुंदरीकरण का कार्य कराए जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि तथा सिंचाई विभाग संयुक्त रूप से पटेगरा नाला के पानी निकासी के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए सर्वे कर ले। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस थाना के लिए नए भवन निर्माण व फायर ब्रिगेड स्टेशन के लिए भूमि का भी चयन करने का प्रस्ताव रखा। आयुक्त ने कहा कि जो कार्य जिस विभाग को करना है वह तत्काल अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि कॉरिडोर परियोजना का कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस अवसर पर डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील पटेल, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव , लखनऊ से आए मास्टर प्लान पर्यटन विभाग आशीष श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता देवपाल, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार यादव, सिंचाई विभाग के अधिकारी पर्यटन विभाग के अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।