लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लगी आग:मची भगदड़

*घण्टो मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

वाराणसी/सेवापुरी- वाराणसी से लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन के जीएस की कोच में चौखण्डी स्टेशन के पूर्व कुर सातों के पास आग लगने से चौखण्डी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गयी ट्रेन रुकते ही यात्रियों में भगदड मच गयी, यात्री ट्रेन के रुकते ही कूद कर भागने लगे| घटना की जानकारी मिलते ही रलवे के कर्मचारियों के होश उड़ गए मौके पर तत्काल फायर सिलेंडर के माध्यम से आग पर काबू पाया गया | लगभग एक घंटे 15 मिनट विलम्ब के बाद ट्रेन को गन्तव्य के लिये रवाना किया ग़या|
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन लोकमान्य तिलक वाराणसी से मुम्बई की तरफजा रही थी | ट्रेन जब वाराणसी से चली तो 10 नम्बर गेट पर गार्ड ने बोगी से धुआं निकलते देख तत्काल लोहता स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया और वहाँ से तत्काल चौखंडी स्टेशन अधीक्षक रजनीकांत ने कंट्रोल रूम को सूचित किया वहां से आदेश के बाद गाड़ी चौखंडी रोक दी गयी वही स्टेशन अधीक्षक ने बताया की हीटिंग के कारण ऐसा हुआ वही ट्रेन का समय 3बजकर 50 मिनट पर था चालीस मिनट बिलम्ब से ट्रेन वाराणसी से चली थी फ़ोटो

रिपोर्ट:-चंद्रभान सिह कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।