लॉकडाउन में कर्मचारियों के पास को पुलिस ने दिखाया ठेंगा, काटा चालान

सीबीगंज, बरेली। पूरे देश में लॉकडाउन 4 के दौरान जगह-जगह से ऐसी तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है जिनमें पुलिस मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़ी दिख रही है। कहीं कोई पुलिसकर्मी भूखों को खाना खिला रहा है तो कहीं कोई पुलिसवाला प्रसव पीड़ा झेल रही महिला की मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाता है। लेकिन इन सबके बीच कुछ एक पुलिसकर्मियों की हरकतें ऐसी हैं जिससे पूरे डिपार्टमेंट की साख पर बट्टा लग जाता है। ऐसा ही मामला ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में परिषदीय विद्यालयों मे कार्य पूर्ण कराने के मुख्य विकास अधिकारी के आदेश को सीबीगंज चेक पोस्ट पर दोपहर तीन बजे के बाद तैनात पुलिसकर्मियों ने मानने से साफ इंकार कर दिया और कहा ऐसे फर्जी आदेश को हम नहीं मानते। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक की एक महिला शिक्षिका ऑटो को रेंट पर लेकर अपने विद्यालय गई थी लौटते समय सीबीगंज पुलिस ने चेक पोस्ट पर रोक लिया शिक्षिका ने पुलिस को पास दिखाया लेकिन पुलिसकर्मियों ने पास को नहीं माना और शिक्षिका के ऑटो का चालान कर दिया। शिक्षिका ने अपनी बात संगठनों तक पहुंचाई तो शिक्षक संघों ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि हमारे शिक्षा अधिकारी ही इस इस व्यवस्था के लिए दोषी है। उन्हें ऐसे शिक्षकों के परिचय पत्र व आदेश शासन स्तर से जारी कराने चाहिए। यदि शिक्षकों के ऐसे ही चालान करते रहे तो आगे से शिक्षक ऐसी व्यवस्था का कड़ा विरोध करेंगे और विद्यालय में नहीं जाएंगे। ऐसा ही दूसरा मामला केशलता हॉस्पिटल से खिरका निवासी सचिन शर्मा शाम को अपने घर वापस फतेहगंज पश्चिमी लौट रहा था। तभी सीबीगंज चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने उसके भी वाहन का चालान काट दिया। कर्मचारी ने भी केशलता हॉस्पिटल का पास दिखाया और गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने एक नही सुनी और चालान काट दिया। कर्मचारी सचिन शर्मा ने यह बात अपने केशलता के डायरेक्टर को बतायी और बुधवार को जनसुनवाई पोर्टल पर से शिकायत की है। जिस पर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत का तुरंत एक्शन हुआ। जिसकी जांच सीओ थाना कोतवाली को दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।