लॉकडाउन के दौरान घर रहने की अपील

शेरगढ़, बरेली। लाजपत राय इंटर कॉलेज शेरगढ़ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों से कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि देश इस समय संकट की स्थिति में है ऐसे में हमें घरों में रहकर ही खुद को,अपने समाज को तथा राष्ट्र को इस महामारी से बचाया सकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र व आसपास के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए घरों में रहें। हमारी सावधानी ही हमारा बचाव है। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों से वापस घरों को लौट रहे लोगों से दूर रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित सीएचसी पर जाकर जांच कराएं ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके। इधर थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में घूम कर बेवजह घर से बाहर निकल रहे लोगों को घरों में रहने के लिए समझा रहे हैं। उन्होंने बेवजह घूम रहे लोगों को कार्रवाई की चेतावनी देकर घरों में ही रहने के लिए कहा है।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।