लूट और चोरी की योजना बनाते हुये गिरोह को पकड़ा

कोंच(जालौन) – नदीगांव पुलिस ने बाहन चैकिंग के दौरान एक मेक्स बुलेरो गाडी को रोकना चाहा तो बुलेरो में सवार करीब आधा दर्जन लोगो ने गाडी रोकने की अपेक्षा पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसमें थाने में तैनात दरोगा बाल बाल बच गए इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि एस पी के निर्देश पर चोरी एंव लूट की घटनाओं को रोकने के लिये सर्किल में बिशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में बीती रात नदीगांव थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी मय हमराह दरोगा घनश्याम सिंह दरोगा राजेन्द्र कुमार सिपाही बिपिन कुमार अवधेश कुमार चालक तुलाराम और स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक ब्रजनेश यादव सिपाही शैलेंद्र चौहान कर्मवीर सिंह मनोज सोनकर रवि भदोरिया शैलेंद्र चौबे नीतू कुमार चालक प्रदीप कुमार और सर्विलांस सेल के सिपाही सुयेब आलम गौरब बाजपेयी जगदीश चंद्र पबन कुमार आदि के साथ बाहन चैकिंग करते हुये गिदबासा पहुंचे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मध्य प्रदेश बार्डर पर लहार की ओर से नदीगांव की तरफ डकैतो का गिरोह आ रहा है और जिनके पास एक लोडर और अवैध् असलहा भी हैं तभी पुलिस कैमरा नीचे का पुरा होते हुये छतारे पुरा मोड़ पर लग गयी तभी सफ़ेद रंग का लोडर खड़ा हुआ दिखायी दिया जिसके पास कुछ लोग बातचीत कर रहे थे तभी पुलिस ने चारो ओर से घेर लिया टोर्च जलाकर कहा कि तुम लोग पुलिस से घिर गए हो जेसे हो बैसे खड़े रहो इतने में आबाज सुनकर बदमाशो द्वारा फायर किया गया जिसमे दरोगा राजेन्द्र कुमार बाल बाल बच गए पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुये सभी बदमाशों को मौके पर गिरफ्तार किया पकडे गए बदमाशों में रिंकू उर्फ़ सोनू राठौर निबासी लहार थाना दिमनी मुरैना मुस्ताक उर्फ़ मुस्तकीम पुत्र अल्लादीन निबासी ओझा थाना नया गाँव जिला भिंड रफीक उर्फ़ आस मुहम्मद पुत्र नबाब खां निबासी ग्राम काथा थाना मिहोना जिला भिंड रज्जाक खान पुत्र वसारत खान निबासी तुला का पुरा थाना रोन जिला भिंड भरत सिंह पुत्र हरिबाबू जाटव निबासी मुरली पुरा रोड थाना देहात जिला भिंड किंटा गुर्जर पुत्र बदन सिंह निबासी ग्राम गुमारा थाना मौ जिला भिंड घनश्याम सिंह भदोरिया पुत्र गोपाल सिंह निबासी थाना ऊमरी जिला भिंड बताये है पुलिस ने पकडे गए बदमाशो से एक बुलेरो मेक्स लोडर एम पी 30 एल ए 0461 डेढ़ फुट लंबा लोहे का कटर दो तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस एक खोका नशेनी सटर उठाने बाला सरिया आरी अथवा ब्लेड एक अदद रस्सा दो अदद बड़ा दो कोपी चोरी अथवा लूट का हिसाब रखने बाली और दीवाल काटने के लिये आला नकब बरामद किया पकडे गए बदमाशों ने बताया है कि हम लोग गाडी में इकठ्ठा होकर लूट करने के इरादे से जा रहे थे मेरा मुख्य काम भेसे चोरी करने का है और मोका लगता है तो लूट की बारदात भी कर देते है इस बड़ी सफलता से नदीगांव पुलिस अच्छी खासी उत्साहित है और इस सफलता पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से इनाम दिलाये जाने की संतुति की है नदीगांव के एस ओ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि इन बदमाशो का भी बड़ा अपराधिक इतिसास है और यह पेशेवर बड़े अपराधी लुटेरे है जिनका मध्य प्रदेश के कई थानो में मुकद्दमा पंजीकृत है और इस गैंग का सरगना रिंकू उर्फ़ सोनू राठौर है जो कई वार भैंस चोरी और हत्या करने के प्रयास में जेल जा चुका है और इस गैंग का शातिर अपराधी मुस्ताक भी किसी से कम नहीं है पांच छः साल पहले भैंस चोरी के इल्जाम में बिदिशा जिले की जेल में रहा है वहीं रफीक उर्फ़ आश मुहम्मद को कई वार जिला भिंड की पुलिस ने लूट और चोरी के आरोप में जेल भेजा है किंटा गुर्जर तो कई वार चोरी लूट और हत्या जैसे बारदात में शामिल रहा है और इसने जनपद जालौन में भी कई जगह पर चोरी करना स्वीकार किया है सभी को धारा 399 402 307 3/25 में जेल भेज दिया है।
– अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।