विद्यालय के योग कक्ष का योग गुरु रामदेव ने किया उद्घाटन

आजमगढ़- जी.डी.ग्लोबल स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरु तथा पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव जी का आगमन हुआ। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने उनका माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंम्परिक तरीके से तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया तथा विद्यालय के निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंध समिति के सम्मानित पदाधिकारियों ने उनको पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। योग गुरु बाबा रामदेव ने विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय में निर्मित भव्य ‘योग-कक्ष‘ का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं बच्चों को योग की महत्ता बताते हुए योग करने के लिए प्रेरित किया।योग कक्ष का उद्घाटन करने के पश्चात् उन्होनें विद्यालय भवन एवंप्रयोगशालाओं का भ्रमण किया तथा बच्चों को अपनी संस्कृति तथा योग शिक्षा को अक्षुण्य बनाए रखने का आर्शीवाद दिया।विद्यालय में योग साधकों की कार्यकर्ता बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें आजमगढ़ मंडल के सभी योग-साधक एवं उनके शिष्यों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें उन्होनें अपने शिष्यों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि विगत पाँच दिनों में साम्प्रदायिक सद्भावना आपसी भाई-चारा एवं जातीय एकता का जो दृश्य को देखने को मिला वह काफी प्रशंसनीय रहा। देश में चुनौतियाँ बहुत है फिर भी आज का देश पहले समय के राम कृष्ण और चाणक्य के समय से अच्छा है। पतजंलि योग पीठ के आनुसांगिक संगठन की चर्चा करते हुए आचार्यकुलम, वैदिक कन्या गुरुकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय के बारे में लोगों को अवगत कराया। संघर्षशीलता पर बल देते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष का होना अत्यन्त आवश्यक है। जिससे हमारा पुरुषार्थ, शौर्य, योग्यता आदि का अनुभव हमें होता रहता है। मातृभूमि की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होनें कहा कि प्रत्येक जिले से कम से कम एक सन्यासी हो जाय तो देश पुनः विश्वगुरु बन जाएगा और साथ ही बैठक में उपस्थित सभी लोगों से यह शपथ लिया कि आप अंहकार का त्याग करेगें, आलस्य का त्याग करेगें, और जीवन में अनुशासित रहेगें।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल नेकहा कि स्वामी जी के चरण-रज से आज विद्यालय परिवार धन्य हो गया है और उन्होनें योग की महत्ता पर बल देते हुए लोगों से प्रतिदिनयोग के लिए समय देने का आह्वाहन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्यश्री विधान तिवारी ने स्वामी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा किस्वामी जी ने अपनी व्यस्तता के बावजुद इस विद्यालय के लिए अपना समय निकाला यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। इसी क्रम में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक एवं प्राध्यापिकाश्रीमती सपना सिंह एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकगणों ने स्वामी जी का आर्शीवाद लिया तदोपरांत स्वामी जी ने विद्यालय पुस्तिका में विद्यालय के प्रति अपने विचारों को व्यक्त करते हुए अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।