लावारिस खड़े ऑटो रिक्शा में चालक का शव मिलने से फैली सनसनी

आजमगढ़ – बुधवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जित्तू गंज फरिहा मार्ग पर अबू सईदपुर के पास लावारिस खड़े ऑटो रिक्शा में चालक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। गले पर निशान देख युवक की गला दबा कर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है । सुबह खेत में काम करने गए लोगों ने देखा तो डायल 100 पुलिस को फोन कर सूचना दिया, इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जिया लाल यादव ने गंभीरपुर थाना पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची गंभीरपुर व रानी की सराय पुलिस पहले सीमा विवाद में उलझी रही बाद में पता चला की घटनास्थल गंभीरपुर थाने में है। सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी कमलेश बहादुर, सीओ सदर अकमल खान ने घटनास्थल पर पंहुच कर निरिक्षण किया। फिर पंचनामा बनाकर शव को गंभीरपुर लाया गया इसके बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया । बताया जा रहा है की ऑटो के नंबर से डिटेल निकलवाने के बाद ऑटो अनिल पुत्र सूबेदार ग्राम सईगड़ा थाना रानी की सराय मिला । मृतक की जेब से 1078 रुपए मिले जिसमें ₹68 के सिक्के थे इसके अलावा न मोबाइल और ना कोई आईडी प्रूफ मिला। गंभीरपुर थाना पुलिस रानी की सराय में अनिल के घर पहुंची और वहां उसके पिता सूबेदार को सूचना दी। अनिल के पिता सूबेदार ने बताया कि वह मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे का आटो लेकर निकला हुआ है जब रात्रि में 8:00 बजे तक वह घर पर नहीं पहुंचा तो सूबेदार को चिंता होने लगीऔर वह रात्रि 11:00 बजे आस पास व रानी की सराय बाजार तक खोज बीन भी किया लेकिन नहीं पता चला। वहीं पर कोचिंग जा रहे हैं लड़कों ने बताया कि लगभग 6:00 बजे तक वहां पर कोई ऑटो नहीं था। मृतक अनिल की शादी जून 2018 को हुई थी मृतक दो भाई और दो बहन थे जिसमें एक भाई विकलांग है और दो बहनों की शादी हो चुकी। मृतक अनिल की मां पहले ही मृत हैं। थानाध्यक्ष गंभीरपुर अरविंद पांडे ने बताया कि गांव के चौकीदार छोटेलाल के पिता दीपचंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रहे हैं।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।