लान के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित न होने पाए – जिलाधिकारी

*शाम के समय से सड़कों पर यातायात बढ जाने से जाम की समस्या पैदा होती है।जिसमें मैरिज लान के बाहर सड़कों के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग से भी समस्या बढ जाती है। इसका विशेष ध्यान लान संचालकों द्वारा रखा जाय

वाराणसी- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को कैम्प कार्यालय पर व्यापारियो संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की। जिसमें व्यापारियों के द्वारा कई समस्याएं रखी गयी। मैरिज लान व उसकी पार्किंग के संबंध में विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास कराये जाने की नोटिस दिये जाने पर मैरिज लान, व्यापार मण्डल के लोगांं ने पत्रक देकर अपनी वेदना व्यक्त की। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण से वार्ता कर इस संबंध में उचित निर्णय लिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा व्यापरियों,मैरिज लान के व्यापरियों से हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार रात 10.00 के बाद डीजे आदि के संचालन पर रोक लगी होने की बात कही गयी। शाम के समय से सड़कों पर यातायात बढ जाने से जाम की समस्या पैदा होती है।जिसमें मैरिज लान के बाहर सड़कों के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग से भी समस्या बढ जाती है। इसका विशेष ध्यान लान संचालकों द्वारा रखा जाय।
व्यापारियों ने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुसार अस्सीघाट, दशाश्वमेध घाट तथा राजघाट पर एम्बुलेंस की उपलब्धता पर सुनिश्चित कराया जाना था। जिसका अनुपालन अबतक नहीं किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को पुनः व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। चितरंजन पार्क से गोदौलिया के बीच बुजुर्ग एवं चलने में असमर्थ लोगों के लिए पांच ई-रिक्शा चलाये जाने की मांग की। जो प्रतिमाह बदले जायेंगे। इस जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार कर उचित निर्णय लिया जायेगा।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।