लग्जरी कार से 11लाख कैश बरामद: पकड़े गए युवकों से पूछताछ में जुटी पुलिस

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक लगजरी कार से 11 लाख का कैश बरामद किया हैै। एसपी देहात डॉ सतीश कुमार ने पकड़े गए युवकों से पैसे के बारे में पूछताछ की। इंस्पेक्टर गोविन्द सिंंह को वायरलैस पर इज्जतनगर थाने से सूचना मिली की यूपी 16 ए एफ 6546 नंबर की लग्जरी कार में काफी मात्रा में नोट है। इंस्पेक्टर ने टोल प्लाजा पर चैकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को लग्जरी कार आती दिखी तो घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और थाने ले गई। मौके पर पहुँचे एसपी देहात डॉक्टर सतीश कुमार मामले की गहनता से छानबीन कराई। तलाशी लेने पर कार से काफी तादाद में नोट बरामद हुए है नोट कैसे है और कहाँ से आए जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है। कार में पकड़ गए दो युवकों ने अपना नाम हारून पुत्र अतीक निवासी संभल बताया। पकड़े गए लोगों ने बताया गब्बर नाम के शख्स की गाड़ी है। चंदोसी निवासी संजय पकड़े गए युवको को छुड़ाने पहुंचे। उसने बताया कि वह मेंथा का कारोबारी है वह किसानों को रूपए बांटने जा रहा था। कार में दूसरा युवक उस्मान पुत्र अशरफ भी मौजूद था।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।