रोडवेज चालकों को बस चलाते समय पहनने होंगे जूते

बरेली। अभी तक शासन की तरफ से रोडवेज के चालक को वर्दी पहनने के लिए उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन अब शासन के द्वारा जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे, यानी कोई चप्पल में नजर नहीं आएगा। जो सभी संविदा और स्थाई चालक को मिलेंगे। शासन ने गाइड लाइन जारी कर कहा, उपलब्धता के बाद यदि जूते पहने चालक नजर नहीं आए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने मुख्यालय से प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए बताया कि अब रोडवेज चालक अपनी ड्यूटी के दौरान बस को चलाते समय किसी भी प्रकार की चप्पल नहीं पहन सकेंगे। उन्हें बस को चलाते समय जूते पहनने होंगे। इससे दुर्घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा भी चप्पल पहनकर वाहन चलाने पर जुर्माना करने का अधिकार है। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों में यह बताया गया है कि यदि कोई वाहन चालक चप्पल पहनकर वाहन चलाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज अधिकारियों का मानना है कि चप्पल पहनकर बस चलाने के दौरान वाहन चालक के हाथ पैर में अधिक पसीना आता है। जिससे अचानक ब्रेक लगाते समय चप्पल फिसल जाती है और ब्रेक न लगने से दुर्घटना होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है जबकि जूते पहने होने पर पैर के फिसलने की संभावना काफी कम रहती है। जिससे ब्रेक लगाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। बरेली परिक्षेत्र के आरएम एसके बनर्जी का कहना है कि 15 सितंबर से रोडवेज के सभी चालक जूते पहनकर ही बस चला सकेंगे यदि कोई भी चालक ड्यूटी के दौरान चप्पल पहनकर बस चलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।