आधार कार्ड बनाने व त्रुटि ठीक कराने में हो रही वसूली

बरेली। जिले की कुछ बैंक तथा मुख्य डाकघर सहित विभिन्न उप डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने व आधार में त्रुटि ठीक कराने का काम शुरू हो गया है। पिछले 6 माह से आधार कार्ड बनने व आधार कार्ड में त्रुटि सही कराने का काम वेबसाइट बंद होने की वजह से ठप पड़ा हुआ था जो अब शुरू हो गया है। जिसके चलते रोज सैकड़ों लोग भोर होते ही डाकघर व बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। वहीं विभाग द्वारा एक दिन में 25 लोगों का आधार कार्ड बनवाने व आधार में त्रुटि सही कराने के फार्म वितरित कर दिए जाते हैं। फार्म वितरण के नाम पर लोगों से 200 से 300 रुपये तक की अवैध वसूली भी की जा रही है। जब लोगों द्वारा अनाधिकृत वसूली को लेकर पूछताछ की जाती है तो फार्म वितरित करने वाला उस फार्म को न देकर दूसरे लोगों को फार्म दे देता है। इसको लेकर कई बार कहासुनी तक हो जाती है। मुख्य डाकघर में लाइन में लगी शबाना का कहना है कि वह सुबह 7 बजे आकर लाइन में लगी। आठ बजे फार्म वितरित करने के दौरान उनसे दो सौ रुपये वसूले गए और 11 बजे आने को कहा गया अब सौ रुपए ऑपरेटर ने मांगे है। इस तरह आधार बनवाने के नाम पर 300 सौ रुपये की अनाधिकृत वसूली की जा रही है। कैंट के रहने वाले रामआसरे का कहना है कि उन्हें आधार में परिवर्तन कराना है जिसके लिए सरकारी फीस 50 रुपये जमा करने के अलावा 300 रुपये और खर्चे में आए जबकि केवल सरकारी फीस जमा होनी चाहिए थी। लेकिन रोज की आवाजाही से मुक्ति तो मिल गयी। विशाल मेगा मार्ट के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड बनवाने आए सुरेश कुमार वर्मा का कहना है कि बैंक के गार्ड ने सुबह दस बजे 20 फॉर्म बांटे और एक-एक करके अंदर जाने दिया जा रहा है। यहां ऑपरेटर निर्धारित फीस से 200 रुपये अधिक की वसूली कर रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।