रेड जोन मे आते ही पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, कस्बे में किया फ्लैग मार्च

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शहर रेड जोन में घोषित होने के बाद जिले भर में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की गई। लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए कस्बे मे सुबह करीब दस बजे एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र व सीओ जगमोहन बुटोला पहुंचे। एसडीएम ने पुलिस को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कस्बे में समय सीमा के अंतर्गत ही जरूरी सामान की दुकानें खुले। इसके अलावा कोई भी दुकान न खुले जो शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के विरुद्ध हो। कस्बे में कोई भी बेवजह घूमता हुआ नजर ना आए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए। अधिकारियों के जाने के बाद कस्बे के चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ बैरियर लगाकर चेकिंग कर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की और करीब 18 वाहनों के चालान भी किए साथ ही हिदायत दी कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। शाम को छह बजे थाना प्रभारी चंद्रकरण यादव के नेतृत्व मे पुलिस ने पूरे कस्बे में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस लाउड स्पीकर से तरह-तरह का संदेश भी लोगों को देती रही। लोगों को लाउडस्पीकर से कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।