अप्रैल माह मे न्यूनतम स्तर पर रही गर्मी, टूटा रिकॉर्ड

बरेली। पिछले सालों की अपेक्षा इस बार अप्रैल माह में सबसे कम गर्मी पड़ी। बरेली शहर का तापमान 42 डिग्री तक नहीं पहुंचा। दरअसल इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई और इसी वजह से शहर का तापमान 42 डिग्री को नहीं छू सका। सबसे खास बात यह भी रही कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन में वाहनों का संचालन व फैक्ट्री बंद रहने से तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। बारिश व लॉकडाउन की बजह से अप्रैल की गर्मी पिछले दस वर्षों में सबसे निचले स्तर पर रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने इसे सुखद बताया है। बारिश इस माह सामान्य से दोगुनी हुई है तो अधिकतम तापमान औसत से कम रहा है। बार-बार आए पश्चिमी विक्षोभ और बादल छाए रहने से चुभन भरी गर्मी या धूप का एहसास भी नहीं हुआ। मौसम विज्ञानी इस बदलाव को जलवायु परिवर्तन के साथ ही लॉकडाउन असर भी मान रहे हैं। पिछले सालों मे गर्मी की बात कही जाए तो तापमान 42 डिग्री के ऊपर निकल जाता था लेकिन इस बार न तो मार्च में गर्मी रही और न अप्रैल में इसका कुछ खास एहसास हुआ। मार्च ने भी तापमान और बारिश में नए रिकॉर्ड बनाए तो अप्रैल में भी ऐसा ही देखने को मिला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।