रुहेलखंड विश्वविद्यालय: अंतिम वर्ष की परीक्षा में दो घंटे का ही होगा प्रश्नपत्र

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एक सितंबर से स्नातक और परास्नातक की अंतिम वर्ष की होने वाली परीक्षाओं के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रश्नपत्र का समय 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर दिया गया है। इसी के हिसाब से प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी गई है। हालांकि, सोमवार को कुछ छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर नए प्रश्नपत्र का पैटर्न न बताने पर नाराजगी जाहिर की थी। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 मार्च को स्नातक और परास्नातक की सभी परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया था। उसके बाद अब केवल स्नातक और परास्नातक की अंतिम वर्ष की कक्षाओं के लिए ही विश्वविद्यालय ने संबद्ध 548 महाविद्यालयों में एक सितंबर से परीक्षा कराने का दिशा निर्देश जारी कर दिए। यह परीक्षाएं पहले से निर्धारित केंद्रों पर होंगी और साथ ही परीक्षक भी वही के रहेंगे। बदलाव यह किया गया है कि प्रश्नपत्र अब तीन घंटे के बजाय सिर्फ दो घंटे कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पेपर में प्रश्नों की संख्या को कम किया गया है। इस संबंध में सभी महाविद्यालयों को परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।