रुहेलखंड विश्वविद्यालयः 27 अगस्त से होंगी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाए

बरेली। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक-परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब 27 अगस्त से होंगी। मंगलवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते 18 मार्च से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। गाइडलाइन के अनुसार, पहले-दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने बताया कि स्नातक-परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा अवधि को तीन से घटाकर दो घंटे करने पर विचार किया गया है। तीन पालियों में परीक्षा होगी और हर पाली दो-दो घंटे की होगी। समय कम होने की वजह से प्रश्न भी कम पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र तीन पार्ट में होते हैं। अब तीनों पार्ट में प्रश्नों की संख्या भी कम की जाएगी। जिससे दो घंटे में छात्र उसका उत्तर लिख सकें। पहली पाली में बीए, दूसरी में बीकाम और तीसरी में बीएससी की परीक्षाएं होंगी। एक पाली की परीक्षा खत्म होते ही परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज कराया जाएगा। 10 दिन में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने की तैयारी है। कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने बताया कि परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। सभी महाविद्यालयों को इस बारे में बता दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।