औंध के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कार्यालय में निकला सांप, बाल बाल बचे शिक्षक

बरेली। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन लगाया था तभी से विद्यालय बंद चल रहे थे। करीब 4 माह बाद एक जुलाई से छात्र-छात्राओं के बगैर विद्यालय खुलना शुरू हुए। जिसमें केवल शिक्षकों को विभागीय सूचनाओं के लिए सभी को विद्यालय जाना पड़ रहा है। ऐसे में शिक्षकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। एक तो कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। बुधवार की सुबह करीब साढे़ नौ बजे इंचार्ज अध्यापक राहुल यदुवंशी पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध पहुंचे। मैं अपने विद्यालय के ऑफिस में विभागीय निर्देशो के अनुरूप सूचना बना रहे थे तभी कहीं से एक सांप कार्यालय में आ गया। जिससे बाल-बाल बच गया। विद्यालय में प्रवेश के संबंध में पूछताछ हेतु आए पूर्व छात्र अमित मौर्य द्वारा देखे जाने पर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकालते हुए जंगल में छुड़वा दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।