रिमझिम फुहारों के बीच चैत नवरात्र पर निकली भव्य कलश यात्रा:9 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

*जय श्री राम ,जय माँ दुर्गा ,हर हर महादेव आदि नारो से गूंजमय रहा जल यात्रा ।

बिहार/मझौलिया-शनिवार के दिन मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत के नवका टोला में आयोजित नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के शुभारंभ के लिए गाजे-बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।इस कलश यात्रा में 1051 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। इस कलश यात्रा में जय सियाराम, हर हर महादेव ,जय दुर्गे आदि नारों से गुजमय रहा ।यह दृश्य देखने में अति मनोहारी लग रही थी। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में अच्छे महिला बुजुर्ग बुड्ढे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया हैं । जगह जगह भक्तों के द्वारा शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाल कर बखरिया बाबू टोला ,यादव टोला, ठलेसरी आदि गांव एवं चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए राजघाट स्थित उत्तरवाहिनी नदी से जल भरकर यह स्थान लाई गई जहां आचार्य वीरेंद्र शास्त्री तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुरेश शाह ने बताया कि यह यज्ञ 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी इस यज्ञ में अयोध्या के दर्जनों साधु महात्मा भाग लेंगे। इस कलश यात्रा को सफल बनाने में सुरेश साह, शंकर साह उपेंद्र शाह,जय नारायण साह,रामबाबू साह,मदन साह ,भोला साह, अनिरुद्ध शाह,हरिशंकर साह, वशिष्ट बाबा उर्फ ब्रह्मचारी बाबा हीरा बाबा, अजय नारायण साह,जय नाथ शाह राजेंद्र शाह फोटो संसार स्टूडियो सरिसवा के संचालक रमेश साह समेत सैकड़ों लोगों की सराहनीय भूमिका थी।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।