राष्ट्र प्रेम की रचनाओं और गीतों से युवा शक्ति को दी प्रेरणा:हुआ सैनिकों के परिजनों का सम्मान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – कस्बा स्थित एक बैंकट हॉल मे सैनिक सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । डॉ कैप्टन भारद्वाज और रिटायर्ड कर्नल मोहन चंद्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएफ के कमांडेंट पीके कटाना और डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार घड़ घस रहे । विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार रहे।कार्यक्रम में सीमा पर तैनात सैनिक और उनके परिजनों एवं सिरसा गांव से भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद के परिजनों का सम्मान किया गया ।कवि सम्मेलन का मां शारदे जरा दुलार दे मुझे सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया गया।सम्मेलन में शाहजहांपुर से आये कवि उर्मिलेश सौमित्र ने श्रोताओं को खूब आनंदित किया।मैनपुरी से आए कवि मनोज चौहान ने अपनी कविता जिगर रखते फौलादी लक्ष्य छिप नहीं सकते ये दरिया है राहों में गीत से शहीदों की याद में वीर रस की कविताएं सुनाई।वही जेहादियों आतंकियों के पोषक पाकिस्तान की कायराना हरकतो पर लानत-मलामत करते हुए उसे खूब धिक्कारा।बाराबंकी से आए हास्य कवि प्रमोद पंकज ने अपनी रचनाओं से सभी को देर तक गुदगुदाते रहे और साथ ही देश की राजनीति और बाबाओ की राजनीति पर भी हास्य बाण भी चलाए।बलिया से आयी कवयित्री रंजना सिंह हया ने तेरे सर पे मुनाफिक रचनाओं से खुबसूरती का बखान किया।बरेली से डॉ अवनीश यादव ने राष्ट्र प्रेम की रचनाओं से युवा शक्ति को प्रणाम और आतंकियों को करारा सबक सिखाने के लिए सभी से एकजुट होने की अपील की ।साथ ही 23 अप्रैल को होने वाले मतदान मे मतदान करने की अपील की।दातागंज से आये मुकेश कमल भी अपनी दिलकश गजलो गीत और कविताओं के जरिये मानसून को देर रात तक रौनक बख्शते रहे।बदायू से आये कमल कांत तिवारी ने भी अपनी कविताओं से व हास्य व्यंग की फुलझड़ियां,रंग बिरंगी फुहारों से महफिल को खूब गुदगुदाया ।उर्दू शायर एम,इश्तयाक खान ने शहीदों की याद में वीर रस की कविताएं सुनाई ।कार्यक्रम में सौरभ पाठक , ब्लाक प्रमुख पति सतेंद्र यादव ,मंजू कोरी ,दिनेश पांडे , कपिल यादव ,अवधेश पाठक , मुन्ना पाठक ,राजकुमार कश्यप आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।