राष्ट्र जागरण युवा संगठन अन्याय अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठाने में युवाओ को करेगा एकजुट

बरेली- राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा आयोजित मनोनयन समारोह एवं जागरूकता कार्यक्रम उपजा प्रेस क्लब नॉवल्टी चौराहा बरेली में आयोजित हुआ जिसमें मुख्याअतिथि बिथरी विधायक पप्पू भरतौल जी एवं राष्ट्रीय संरक्षक पवन सक्सेना , धर्मेन्द्र सक्सेना , राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शंकर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा के करकमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमे संचालन कर रहे सचिन श्याम भारतीय ने बताया कि राष्ट्र जागरण युवा संगठन की स्थापना भारत वर्ष से समस्त युवाओ एवं युवतियों को एक मंच पर लाकर राष्ट्रनिर्माण हेतु सहयोग करने के लिए हुआ है युवाओ को सही मार्गदर्शन की जरूरत है व इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज जी ने बताया कि संगठन युवाओ के लिए उन्हें शिक्षा एवं व्यापार हेतु सही मार्गदर्शन एवं सलाह सहायता उपलब्ध कराता आ रहा है और आगे भी युवाओ को स्वरोजगार हेतु स्थापना कराने हेतु सक्रिय है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का क्रियान्वयन करना है । इस मौके पर ही संचालन समिति ने संगठन का विस्तार करते हुए महिला सशक्तिकरण हेतु महिला महानगर अध्यक्ष दिव्या गुप्ता एवं बदायू से प्रदीप भारद्वाज को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की ज़िममेंदारी दी गयी व बरेली मंडल का विस्तार करते हुए मंडल इकाई में मंडल प्रभारी संजू भैया , मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कंबोज , मंडल सयोंजक अंकुर चौहान , जिला इकाई में जिला प्रभारी आलोक सक्सेना , जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप , जिला सयोंजक सचिन चौहान , महानगर इकाई में प्रभारी आशीष मौर्य , अध्यक्ष शशांक तिवारी ,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजू उपाध्यय , महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष शुभ्रा गोस्वामी , जिला अध्यक्ष नीतू सिंह , अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजीव यादव , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उवैश खान , छात्र प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष अनिल कश्यप , जिला अध्यक्ष अंकित जोहरी , चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ गौरी शंकर शर्मा आदि सभी को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सभी को शुभकामनायें दी गयी इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रहित एवं समाजहित में ये आवश्यक हो गया है कि महिला पुरुष को एकजुट होकर राष्ट्रनिर्माण में सहयोग करना होगा। हम सब युवा ही इस देश की रीढ़ हैं और हम ही राष्ट्र निर्माता हैं अतः हमें स्वाभिमानी होना होगा। मुख्य अतिथि के रूप में आये बिथरी भाजपा विधायक पप्पू भरतोल ने अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों के बारे में बताते हुए कहा कि इंसान चाहे तो क्या नहीं हो सकता पर किसी पद को प्राप्त करने के बाद जीवन का उद्देश्य समाजसेवा ही होना चाहिए। इस अवसर पर संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा , नीतीश उपाध्यय , राष्ट्रीय संरक्षक धर्मेंद्र सक्सेना , कोषाध्यक्ष नितेश शर्मा, अजय चंद्रा, अंकित पाठक, मोहसिन रज़ा, तुषार शर्मा, विमल भारद्वाज, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।