राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के तत्वाधान में विशाल जन सभा का हुआ आयोजन

आजमगढ़- राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के तत्वाधान में रविवार को खरेवां मोड़ सरायमीर में विशाल जन सभा हुई। यह जनसभा आजमगढ़ मे पहली चुनावी जनसभा के रुप मे संसदीय चुनाव के मद्देनजर हुई। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा नेता तलहा रशादी ने कहा कि भारत के जवानों पर हमले पर हमला हो रहा। जो खेद का विषय है सभी देशवासियों को एकजुटता देखाकर पाकिस्तान को करारा जवाब देना होगा। उन्होंने पार्टी की तरफ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और सभी जनसमूह से अपील करते हुऐ एक मिनट का मौन रखा गया और सरकार से मांग की कि शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को सरकार दे अधिकारिक तौर शहीद का दर्जा, कहा गया की ऐसे राष्ट्रीय शोक के माहौल मे कुछ लोग साम्प्रदायिकता और नफरत की राजनीति को हवा देने मे लगे हुऐ हैं। ऐसे लोग देश के दुश्मन है। सभा को संबोधित करते हुए मौलाना ताहिर मदनी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जिस उद्देश्य से पार्टी का निर्माण हुआ उन सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के हर तबके के शोषित पीड़ित,वंचित,वर्ग की लड़ाई ओलमा लड़ रही है और लड़ती रहेगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्षा मौलाना आमिर रशादी कुछ कारणों से न आ सके। उन्होनें फोन से जन सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर सहाब अख्तर,मुफ्ती गुफरान,नुरूलहोदा,शकील अहमद, अनिल सिंह, मो.आरिफ, नसीम आजमी, पार्टी के पदाधिकारियो ने सम्बेंधित किया। सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में कांग्रेस,सपा-बसपा भाजपा पर हमला बोला।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।