राशन अनियमिकता के खिलाफ उपभोक्ताओ ने किया विरोध प्रर्दशन

बिहार /मझौलिया- प्रखंड के बहुअरवा वार्ड नम्बर दस ग्यारह के उपभोक्ताओ के कार्ड पर दो माह का राशन जढाकर एक माह का राशन देने से खफा उपभोक्ताओ ने जनवितरण दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया । उपभोक्ताओ मे रमेश शर्मा, जूही देवी , कलावती देवी, संगीता देवी , साहजहा वेगम , खुर्शीद आलम आदि ने बताया कि जनवितरण दुकानदार के पास राशन लेने पर सितंबर का राशन देकर अगस्त माह का बेगेर दिए राशन कार्ड पर जढा रहे है। राशन मे आधा किलो कटौती कर उसका पैसा वसूलने तथा डेढ लिटर केरोसीन तेल की बजाय एक लिटर तेल देकर उसका किम्मत तीस रूपया वसूल रहे है । उपभोक्ताओ ने बताया इसके पूर्व मे भी दुकानदार के खिलाफ जिला पदाधिकारी को एक सामूहिक आवेदन दिया गया है । परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ । बताते है कि डिलरो के इस रवैये से नाखुश होकर अधिकतर उपभोक्ता राशन तथा किरासन का बहिष्कार कर दिया । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि डिलर के खिलाफ पहले भी सिकायत मिल चुकी है ।इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।