रामनवमी के उपलक्ष्य में धूमधाम से निकली गयी झाकियां

सैयदराजा (चन्दौली)-नगर में रविवार की प्रातः से ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी संवत 2075 हिन्दू नव वर्ष व श्री राम महोत्सव के उपलक्ष्य में सैयदराजा के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में परम्परागत तरीके से बड़े ही श्रद्धा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया पूरा कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे भव्य झांकी एवम् जुलुस निकल कर पुरे नगर में भ्रमण किया गया ।
सर्वप्रथम श्रीराम महोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5 बजे ध्वजा प्रभात फेरी से हुवा प्रभात फेरी में कार्यकर्ताओ द्वारा हाथ में ध्वजा लेकर जय श्री राम के गगन भेदी नारो जी टी रोड त्रिमुहानी से होते हुए भतीजा रोड सहित पुरे नगर में भ्रमण के उपरांत समाप्त हुवा। प्रातः ही 10 बजे वाहन जनजागरण जुलुस भी निकाला गया जिसमे दो पहिया वाहनों पर झंडो के साथ जय श्री राम के गगन भेदी नारो के साथ जुलुस निकाला तत्पश्चात दोपहर में श्री राम जानकी भव्य शोभा यात्रा एवम आकर्षक झांकी निकाली गयी ।अपार जान समूह के सात यह झांकी हुजूम पौहारी बाबा की कुटी से प्रारम्भ होकर पुरे नगर में भ्रमण किया जहा अदभुत झांकी को देखने वालो की जगह जगह भारी भीड़ मौजूद थी । झांकी में छोटे बच्चे सीता व राम के रूप में नजर आये मनो जैसे उनका बाल स्वरूप धरती पर उतर आया हो जो लोगों का मन मोह ले रहा था। छोटे कलाकारो द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन में भारत माता ,अभिमन्यु ,जय जवान जय किसान,राम सीता , चन्द्रकान्ता ,मिसाइल,भगत सिंह सहित कई आकर्षक झांकिया निकली गयी जिससे पूरा नगर भक्ति मय होगया अंत में जुलुस भीम बाबा मंदिर के पास आकर समाप्त हुवा। बच्चा बाबू अग्रहरि , वीरेंद्र जायसवाल ,राहुल जायसवाल ,मुकेश जायसवाल ,हेमन्त केशरी, कमलेश सोलंकी , चिंटू चौरसिया ,रितेश जायसवाल ,दिलीप अग्रहरि ,इंद्रद्युम्न केसरी सहित सैकड़ो लोग जुलुस में उपस्थित रहे । वही सुरक्षा के दृष्टि कोड से सादर क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात थी।

रिपोर्ट-सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।