रामगंगा को साफ करने के लिए लोगों को कर रही जागरुक अदिति, प्रशासन से भी मांगेगी मदद

बरेली। केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई की कक्षा दस की छात्रा आदिति सिंह इन दिनों रामगंगा नदी को साफ करने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जिसमें उनका सपोर्ट केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार कर रहे है। शुक्रवार को वह रामगंगा तट पर गई। साथ ही वहां आस-पास के रहने वाले लोगों को समझाया कहा कि पॉलिथीन, कूड़ा कचरा आदि को रामगंगा में न फेंके, न ही किसी को फेंकने दे। आपको बता दें कि अदिति का कहना है कि फैक्ट्री और नालों का पानी रामगंगा में छोडे जाने से गंगा का पानी दूषित हो रहा है। इसके लिए जरुरी है कि पानी को मानकों के अनुसार प्रोसेस करके ही नदी में छोड़ा जाए तो रामगंगा को गंदा होने से बचाया जा सकता है। अदिति ने कहा कि 9 नवंबर को होने वाली संभागीय स्तर प्रतियोगिता में वह इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई की तरफ से प्रतिभाग करेंगी। जिसके बाद प्रशासन और एनजीओ की मदद से रामगंगा और आसपास की नदियों में साफ-सफाई के लिए अभियान चलाने का प्रयास करेंगी। इस अभियान मे चंद्रप्रकाश, विजयपाल, रहीम, धीरज पाल, हरप्रसाद, छेदा लाल, गंगाराम, रामपाल, होरी लाल कश्यप, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।