राज्य में अन्नपूर्णा रसोई योजना हो रही सफल, सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान:मुख्यमंत्री राजे

जयपुर/राजस्थान। प्रदेश में अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत श्रमिकों, रिक्शावालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहाय एवम दूरगामी इलाको में रहने वालों सहित ज़रूरतमंद व्यक्तियों की सेहत को ध्यान में रखकर महत्वाकांक्षी अन्नपूर्णा रसोई योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

योजना के अन्तर्गत महज 5 रुपये में नाश्ता व 8 रुपये में एक समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जिससे यह योजना गरीबो के लिए वरदान साबित हो रही है।

साथ ही प्रदेश की सभी ज़िला कलेक्ट्रेट में लोगों को 2 रुपये में चाय और आरओ का साफ पानी भी मुहैया कराए जाने की भी शुरुआत की है।

पूर्णतः जनता को समर्पित इस योजना के तहत प्रदेश के 191 नगरीय निकायों में 496 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के माध्यम से ज़रूरतमंदों को स्वादिष्ट व गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जा रहा है।
यह कार्य पूर्णत जिम्मेदारओ के संरक्षण में चल रहा है, जिसमे किसी भी तरह की अव्यवस्था या भोजन की गुणवत्ता की शिकायत रसोइवेन पर लिखे नम्बरो पर की जा सकती है।

दिनेश लूणिया, राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।