राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक, पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

बरेली। चुनाव आचार संहिता लागू होेने के बाद शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ किया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। सभी प्रावधान लागू कर दिए गए है। यदि किसी भी दल या पदाधिकारी के स्तर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क के किसी भी मतदाता को मतदान नही करने दिया जाएगा। बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए रैली स्थल की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है। इसके लिए सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रैली स्थल का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को याद दिलाया कि दलों का चुनाव एजेंट उसी व्यक्ति को बनाया जाएगा जिसका कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी होंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों तथा दिव्यांग जनों को उनकी इच्छानुसार पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। वे चाहें तो मतदान स्थल तक आ सकते है। जहां व्हील चेयर उपलब्ध रहेगी अन्यथा वे पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पोस्टल बैलेट के लिए उन्हें रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से फार्म 12 डी वितरित कराया जा रहा है। अधिसूचना लागू होने के पांच दिनों के भीतर उनसे फार्म 12डी पर उनका विकल्प प्राप्त कर वापस ले लिया जाएगा। उसके आधार पर ही उन्हें उनकी इच्छानुसार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि पूर्व में 2017 के चुनाव में जिन स्थानों से चुनाव पार्टियां रवाना की गई थी। उन्हीं स्थानों से इस बार भी पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी और मतगणना भी पूर्व की भांति राज्य भंडारागार निगम के परसाखेड़ा परिसर में होगी। मुख्य कोषाधिकारी अनवर अहमद ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष चुनाव खर्च की सीमा तथा उसका संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया और दलों से उनके सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि अनुमोदन उपरांत इसको सार्वजनिक कर दिया जाएगा। बैठक मे विधायक डॉ. अरुण कुमार, राजेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के अलावा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।