राखी व मिठाई की खुली दुकानें लेकिन कम ही नजर आए ग्राहक, बाकी बाजार बंद

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले रविवार को लॉकडाउन के बावजूद जिले में राखी, मिठाई की दुकानें खुली है। पिछले रविवार की तरह इस बार शहर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई नहीं दे रहा है। बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही जारी है, पुलिस भी किसी को रोक नहीं रही है। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए शनिवार रात को प्रशासन द्वारा राखी, पूजन सामग्री व मिठाई की स्थायी व अस्थायी दुकानें सुबह 9 से शाम पांच बजे तक खुली रखने का निर्णय लिया गया। हालांकि राखी व मिठाइयों की दुकान पर ग्राहक कम ही नजर आए। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छलकती दिखाई दी। दरअसल कोरोना पर जीत हासिल करने के उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार की रात्रि से सोमवार की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसके तहत रविवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राखी और मिठाई की दुकान 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोलने की अनुमति जारी की है। रविवार को कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी क्षेत्रो में सुबह से ही राखी व मिठाई की दुकानें खुल गई। कुतुबखाना पर राखी के थोक व्यापारी विनीत कुमार का कहना है कि इस बार राखी का कारोबार न के बराबर रहा जबकि लोगों ने चाइना के माल का बहिष्कार किया है। जिसके चलते स्वदेसी माल की बिक्री अच्छी होनी चाहिए थी लेकिन कोरोना का खौफ के चलते माल की बिक्री न के बराबर ही है। स्टॉक काफी बचने की संभावना है। मोती पार्क के पास फोटो लगाकर रखे बेचने वाले नंदकिशोर बचाने के इस बार मात्र पांच हजार रुपये का माल खरीदा है। आधे माल की बिक्री नहीं हुई है। जिस मोहल्ले में भी चले जाओ वहां के लोग देखना तक पसंद नहीं कर रहे हैं। माल के पैसे निकालने हैं लेकिन ग्राहक तो आये। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी के मिठाई दुकानदार लल्लू लाला का कहना है कि कोरोना के चलते इस बार मिठाई कारोबार में काफी नुकसान हुआ है और लोग कोरोना खौफ के कारण मिठाई नहीं खरीद रहे हैं।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।