रमाकांत यादव के लिए भाजपा छोड़ते ही भाजपा हो गयी सामाजिक न्याय की विरोधी

आज़मगढ़- भाजपा छोड़ एक दिन पूर्व ही लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने वाले पूर्व सांसद व पूर्वांचल के कद्द्वार नेता रमाकांत यादव की भाषा ही बदल गयी। आजमगढ़ पहुंचे रमाकांत ने बीजेपी सामाजिक न्याय का विरोधी बताया, दावा किया कि सबका साथ सबका विकास का कहने वाली बीजेपी मुस्लिम, दलित व पिछड़ों संग भेदभाव करती है। जबकि कांग्रेस सभी धर्म, समुदाय, समाज को साथ लेकर चलने का काम करती है। कांग्रेस 2019. 2022 व 2024 में चुनाव जीतेगी। वहीं उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको जनता अब गप्पू समझती है जबकि राहुल पप्पू देश में हीरो हो गए। वहीं यह भी कहा कि उन पर टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने का आरोप गलत है। उन्होंने टिकट माँगा ही नहीं। वहीं यह भी कहा कि आजमगढ़ में गठबंधन के चलते उनके समर्थक अखिलेश को वोट करेंगे। यह भी कहा कि जनता तय करेगी कि नाचने गाने वाले को जिताना है कि अखिलेश को। कहा कि उन्होंने भी एक बार निरहुआ को 100 रूपये दिया था। निरहुआ के घर आने के बाबत उन्होंने कहा कि अब कोई घर आ जाए तो दरवाज़ा तो बंद नहीं करेंगे। बता दें कि रमाकांत यादव इससे पूर्व सपा, बसपा, बीजेपी से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। अब तक 6 बार पाला बदल चुके हैं।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।