रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने तिरंगा लेकर एकता दौड़ में लगाई दौड़

वाराणसी- रोहनिया थाना क्षेत्र राजातालाब चौराहे पर आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को शिक्षक कृपाशंकर पाठक द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने तथा संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद गुप्ता ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय तथा उनके द्वारा देश के हित में किए गए कार्यो पर विस्तारपूर्वक उपस्थित लोगों को बताया। इसके पश्चात कार्यक्रम में एकता दौड़ के दौरान राजातालाब स्थित कार्यक्रम स्थल से भाजपा के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने तिरंगा झंडा लेकर नारे लगाते हुए पुरानी पुलिस चौकी से रानी बाजार होते हुए स्टेशन रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर जाकर एकता दौड़ का समापन हुआ। उस दौरान उपमुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में जाकर दर्शन किया। इसके पश्चात मेहंदीगंज स्थित भाजपा जिला महामंत्री प्रहलाद गुप्ता के आवास पर उप मुख्यमंत्री दिनेश प्रसाद शर्मा ने जलपान भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल “नीलू”, सुरेश सिंह , विनीता सिंह, हरिशंकर उपाध्याय, प्रेम शंकर पाठक, प्रवीण सिंह गौतम ,संजीव सिंह गौतम, सदानंद सिंह, अजय दुबे, खिलाड़ी सिंह, भोला मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।