योगी सरकार ने बैठक कर लिए अहम फैसले

लखनऊ- आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रीमंडल के साथ बैठक कर रहे है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये।

कैबिनेट बैठक की अहम बातें:

-राजकीय मेडिकल कालेज में जूनियर रेजिडेंट के 484 पद नए सृजित करने के प्रस्ताव को पास किया गया है।

– आज कैबिनेट में शीरा नीति में संशोधन का प्रस्ताव लाया गया।

-कई धाराओं को काफी कड़ा किया गया है।

-कैबिनेट ने 10 प्रस्ताव पास किये हैं.

-67 अरब 71 करोड़ 88 लाख 36000 रुपये का अनुमोदन

-कैबिनेट ने दिया PWD के एकमुश्त बजटीय अनुमोदन को मंजूरी.

-गोरखपुर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए मेट्रो परियोजना के डीपीआर और फिजिबिलिटी के अध्यनन को मंजूरी.

-PWD के मुख्य अभियंता के कार्यालय की 20 पुरानी इमारतें ध्वस्त होंगे उसमें बनेगी नई पार्किंग लॉट.

– दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना को मंजूरी दी गई.

-गांवों में शिक्षित युवकों के लिए रोजगार का इंतेज़ाम किया जाएगा

-लखनऊ में एडवांड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाए जाने को मंजूरी

-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये व्यवस्था
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।