यूपी 112 डायल पुलिस कर्मियों का सराहनीय कार्य: तेज बारिश में भीग रहे एक परिवार को पहुँचाया घर

मुज़फ्फरनगर – जनपद मुजफ्फरनगर में 2 दिन पहले जन्मी बच्ची को उसके परिजन अस्पताल दिखाने लाये थे। तेज बारिश होने से बच्ची के भीग जाने का डर था परिजनों की सूचना पर PRV 2214 ने मौके पर पहुंचकर सभी को सकुशल घर पहुंचा दिया ।

बता दें कुलदीप कुमार निवासी अलमावाला थाना भोपा अपने परिवार के साथ 02 दिन पहले जन्मी अपनी बच्ची को दिखाने जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर लेकर आये थे।
वापस लौटते समय तेज बारिश होने लगी तो सभी ने बारिश से बचने के लिए छप्पर के नीचे शरण ली परन्तु सभी इस सोच में थे यदि छोटी बच्ची भीग जाती है तो उसकी और तबीयत खराब हो जाएगी।कोई रास्ता न देखकर कुलदीप कुमार ने यूपी 112 डायल पर फोन कर सहायता मांगी।जिस पर महज 03 मिनट में ही PRV 2214 मौके पर पहुंची तथा सभी को गाडी में बैठाकर सकुशल उनके घर पहुंचाया। कुलदीप व उनकी माता ने मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद किया है।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।