यूपी बोर्ड परीक्षा: मोहित ने दसवीं, अनुराग ने इंटर की परीक्षा में जिले में किया टॉप

बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने जिले में टॉप किया है उन्हें 600 में से 555 अंक मिले हैं। वही दूसरे स्थान पर इसी कॉलेज के सजल रस्तोगी को 600 में 552 अंक मिले। वहीं तीसरे पायदान पर श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज का छात्र अभिषेक है। जनपद में दूसरा स्थान श्रीएल प्रसाद कॉलेज का है। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में बरेली के नबावगंज के स्कूल श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर के छात्र अनुराग शंखधार ने 91.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया। वही इसी कॉलेज के छात्र धीरेंद्र कुमार ने 90 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होने के बाद इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी खुशी का इजहार किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्रणाम अच्छा आया है जिसके बाद बरेली के 96913 परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने को जुट गए हैं। हाईस्कूल के छात्र अपनी सफलता के पहले पायदान पर कदम रखेंगे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर करियर बनाने की राह में आगे बढेंगे। अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर नतीजे जानने के लिए जुट गए है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक हुई थी। इसमें बरेली के 96913 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इस बार परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई जिससे नकल पर भी अंकुश लगा। पहले परीक्षाओं के नतीजे अप्रैल में आने थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से मूल्यांकन का कार्य रोक दिया गया था। बाद में इसे शुरू कराकर कॉपियां चेक कराते हुए प्रक्रिया पूरी कराई गई।
यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के इंटर के छात्र ने जिले में पाया पांचवा स्थान
यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल ने बताया कि 2018 में हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया था। उस समय तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कॉलेज के अध्यक्ष जेसी पालीवाल द्वारा सम्मानित किया गया था। इस बार अंकित शर्मा ने इंटर परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का जिले में परचम लहराया। प्रबंधक ने छात्र को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रबंधक रमन जायसवाल को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना व प्रीटी पेटल्स स्कूल किड्स जोन के प्रबंधक दिनेश पांडे ने इस कामयाबी पर प्रबंधक बुके देकर बधाई दी।

बरेली के टॉपरों की सूची
1. मोहित गंगवार, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
2. सजल रस्तोगी, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
3. अभिषेक, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज
4. अचरज मिश्रा, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
5. अभिषेक कुमार, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज
6. श्रेयस पाठक, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज
7. स्नेहा पटेल, एसबीबीपी जीआईसी अमरोहा बरेली
8. श्रेयांस गंगवार, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
9. विवेक नागर, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
10. इशांत, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज
11. पियूष गुप्ता, शकुंतला देवी अग्रवाल एसबीएम एचएसएस फतेहगंज पश्चिमी
12. वैभव शर्मा, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर
13. रोशिनी राठौर, राम भरोसे लाल इंटर कॉलेज देवचरा
14. अंशिका सक्सेना, सरस्वती गर्ल्स वीएमआइसी बरेली
15. अपर्णा सिंह, वसुंधरा एचएस स्कूल सिरौली
16. छवि गुप्ता, लॉयंस रोहिला आइसी जनकपुरी
17. तान्या सिंह, सरस्वती गर्ल्स वीएमआइसी बरेली
18. करुणा गंगवार, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज
19. अकांक्षा, प्रशांत पब्लिक हाईस्कूल फतेहगंज पश्चिमी
इंटर के टॉपर
1. अनुराग शंखधार, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 91.2 प्रतिशत
2. धीरेंद्र कुमार, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 90 प्रतिशत
3. सक्षम रस्तोगी, जय नारायण इंटर कॉलेज, 89.2 प्रतिशत
4. शक्ति गंगवार, जीजस एंड मैरी इंटर कॉलेज, 88.8 प्रतिशत
5. अंकित शर्मा, यूनिक मॉडल कॉलेज, 88.6 प्रतिशत
6. सिद्धार्थ आर्या, गिरधारी लाल शर्मा कॉलेज, नबावगंज 88.2 प्रतिशत
7. भूमिका चंद्रा, भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला 88 प्रतिशत
8. रेनू कुमारी, संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज, मीरगंज 88 प्रतिशत
9. आदित्य गंगवार, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 87.8 प्रतिशत
10. अमित कुमार, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 87.8 प्रतिशत
11. प्रर्वेंद्र कुमार, जय नारायण इंटर कॉलेज, 87.2 प्रतिशत
12. अभिषेक कुमार, जय नारायण इंटर कॉलेज, 87 प्रतिशत
13. विशाल बाबू कटियार, जसवीर सिंह इंटर कॉलेज, 87 प्रतिशत

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।