यूपी दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने मिट्टी के उत्पादों को सराहा, लाभार्थियों को दी टूल किट

बरेली। यूपी दिवस के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र मे एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। उन्होंने मिट्टी के बने बर्तन और सजावटी उत्पादों को काफी सराहा। केंद्रीय मंत्री ने जरी कारीगरों को फिनिशिंग लाने की सलाह दी। उन्होंने वर्तमान परिवेश में स्वरोजगार के माध्यम से बेरोजगारी को खत्म करने की बात कही। लोन से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में एलडीएम से संपर्क कर 15 दिन के अंदर निस्तारण का भी निर्देश दिया। इस दौरान गोकुल पुरस्कार योजना के अंतर्गत जितेंद्र सिंह को 51 हजार रुपये का चेक और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। नंद बाबा पुरस्कार योजना के अंतर्गत बालेश्वर पाठक को 21 हजार रुपये का चेक और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लाभार्थी राजेंद्र प्रसाद को मार्जिन मनी का चेक दिया गया। जरी जरदोजी, टेलरिंग, सैलून और हलवाई के प्रशिक्षण प्राप्त 35 लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। पांच लाभार्थियों को लोन के चेक दिए गए। संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, भाजपा नेता गुलशन आनंद आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।