यूनिवर्सल स्कूल में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

वाराणसी/जंसा-जंसा क्षेत्र के सरहरी स्थित यूनिवर्सल स्टडी एकेडमी(यूएसए)में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्कूल के वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम मे बगैर मुख्य अतिथि के रुप मे आर्मी कर्नल संजय यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम में एलकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने चक धूम चक धूम चक धूम गीत पर डान्स कर धूम मचाया व दर्शको का मन मोह लिया व बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है गणपति बप्पा मोरया आदि गीतों पर भी डांस किया बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,बाल मजदूरी,शिक्षा का महत्व जल संरक्षण,प्रदूषण कम्प्यूटर का उपयोग और महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम मे बच्चो ने नुक्कड़ नाटक रंगमंच के माध्यम से दर्शकों,व अभिभावकों को मंत्र मूग्घ कर दिया।तथा मुख्य अतिथि आर्मी कर्नल संजय यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में शारीरिक व मानसिक ज्ञान बढ़ता है बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढे स्कूल व देश का नाम रोशन करे स्कूल के प्रबंधक अरविंद पटेल जी ने बताया कि बच्चों में पठन पाठन के साथ-साथ संगीत,कला,नृत्य और अभिव्यक्ति के क्षमता का विकास अत्यंत आवश्यक है इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं कलात्मक क्रियाओं का विकास दिख जाता है उन्होंने यह संदेश दिया कि लडको के सापेक्ष लड़कियों को भी समान शिक्षा का पूरा अवसर मिलना चाहिए जिससे ये अपने तथा इस देश के भविष्य बनाने में विशेष योगदान दे सकें।इस अवसर पर रामलोचन,मुनी लाल पटेल,श्याम नारायण,अछैबर वर्मा विजय कुमार परमतोष विश्वकर्मा चंद्रकांत प्रजापति,सतीश सिंह व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।