यांत्रिक कारखाना के कर्मचारियों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

बरेली। केंद्रीय खेल मंत्रालय देश भर में इस दौड़ फिट इंडिया फ्रीडम रन को आयोजित कर रहा है जो 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी। कोरोना के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार प्रतिभागियों को अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं भी और किसी भी समय दौड़ने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी क्रम में यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर इज़्जतनगर में कर्मचारियों को फिट रखने के उद्देश्य से क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार के दिशा निर्देश में माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर फिट इंडिया फ्रीडम फॉर रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ यांत्रिक कारखाना इज़्जतनगर के मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन बलवंत सिंह, उप मुख्य यांत्रिक/इंजीनियर/ प्लांट नवीन शर्मा, डीपीओ आर के पाण्डेय, सहायक कारखाना प्रबंधक तिवारी, क्रीड़ा सचिव सुहैल अली, सहायक कारखाना प्रबंधक कैरिज रणधीर कुमार एवं समस्त खेलो के सचिव मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा सचिव सुहैल अली ने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रत्येक शनिवार सुबह 7:30 बजे से 02 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। इस अवसर पर मोहम्मद कमर, परवेज, मनोज कोहली, नाजिश अली, यशपाल, महफूज खान, रामकिशोर, नाजिश आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।