पुलिस की पशु तस्करों से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

शीशगढ़, बरेली। शीशगढ़ पुलिस से पशु तस्करों की हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका एक साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। मुठभेड़ मे गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। मुठभेड़ ढकिया डाम के पास जंगल में हुई। पुलिस ने मौके से एक पशु और एक तमंचा 315 बोर, एक खाली खोखा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, पशु काटने के उपकरण बरामद किए है। घायल पशु तस्कर को सीएचसी बहेड़ी में भर्ती करा दिया है। सोमवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी अपनी टीम के साथ पशु तस्करों की तलाश में निकले थे। इस दौरान पता लगा कि क्षेत्र के ढकिया धाम के पास जंगल में गोवंश को पशु काटने की फिराक में थे। पुलिस टीम को देखकर एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश रफीक उर्फ बुड्ढा निवासी जाफर पुर के दाहिने पैर में गोली लगी और कुछ दूर जाकर गिर पड़ा। टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया उसका दूसरा साथ ही बदमाश राशिद पुत्र कल्लू निवासी जाफरपुर भागने में सफल रहा। जबकि बदमाश की गोली सिपाही अमित शर्मा के दाहिने हाथ में लगने से घायल हो गया। पकड़े गए घायल बदमाश और सिपाही को पुलिस ने बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खाली खोखा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक गोबंशीय पशु (बछड़ा) तथा पशु काटने के उपकरण बरामद किए। मेडिकल परीक्षण के बाद मंगलवार को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी, एसआई नरगेश कुमार, दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल वीरेश कुमार, कास्टेबल अमरीश कुमार, मो यामीन, अमित शर्मा, शुभम कुमार, जनेश्वर, कमल किशोर आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।