मैजिक ऑफ ग्रेटिट्यूड की एक दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न

आजमगढ़- मैजिक ऑफ ग्रेटिट्यूड की एक दिवसीय कार्यशाला में नगर के बड़ा गणेश मंदिर परिसर में लगभग 200 साधकों ने भाग लिया। कार्यशाला में साधकों को प्रेम, विश्वास, समर्पण व आनन्द से जीवनयापन करना का प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कराया गया। कार्यशाला में ऋषि संस्कृति विद्या केन्द्र मुंबई से जनपद में पधारे राजेश पंजाबी व अजय देश पांडे ने कहाकि जिंदगी में दूसरों को माफ करना और उनसे माफी मांगना इतना आसान हो सकता है इन बातों से साधकों को अनुभव कराया गया। कृतज्ञता से हमारे जीवन में स्वास्थ्य, सम्पन्नता, रिश्तों में निश्चित रूप से सुधार हो सकता है। ये विश्वास बढने से हर साधक को आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई। हंसते खेलते हुए, हंसी मजाक के साथ प्रायक्षिक व स्वानुभाव से साधको को कृतज्ञता जीवन में बढ़ाने की प्रेरणा कार्यशाला में दी गयी। कृतग्यता बढ़ाने से सबके साथ रिश्ते बेहतरीन तो हो जाते है लेकिन सकारात्मकता बढ़कर किसी भी क्षण या व्यक्ति को स्वीकार कर जीवन में कोई भी विपत्ति की स्थिति को सामना करने की आत्मशक्ति कैसे बढ़ेगी, इसका मार्गदशन दिया गया।श्रीमति विजय लक्ष्मी मिश्रा ने कहाकि इस तरह के कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी को धन्य बनाया जा सकता है। उन्होने कार्यशाला में आये सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। इस दौरान अनीता सिंह अंचल ने कहाकि कोई भी इंसान बुरा नहीं है, बल्कि हमारी सोच का फर्क है। पूनम सिंह ने कहाकि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सुखद अनुभूति हो रही है। रश्मि डालमिया ने कार्यशाला में बतायी गयी बातों से हम अपने जीवन को सकारात्मक होकर संवार सकते है। पूनम तिवारी ने कहाकि मैजिक ऑफ ग्रेटिट्यूड के कार्यशाला से प्रेरणा मिलती है कि हमे अपने सोच को बदलने की जरूरत है। मंजू उपाध्याय ने कहाकि ऐसे कार्यशाला में प्रतिभाग कर हमे अपने अन्दर छिपी प्रतिभा का ज्ञान हुआ। डा प्रेमलता द्विवेदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहाकि अपने व दूसरे के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। डा अंशू अस्थाना ने कार्यशाला को अत्यंत प्रेरणादायी व सम्पूर्ण जीवन को सकारात्कता से भर देने वाली है। इससे मनुष्य हर क्षेत्र में सफल हो सकता है। सुधा पांडेय ने कहाकि कार्यक्रम में बहुत ही अच्छी सीख मिली जो बहुत रोचक रहा। दीप शिखा पांडेय ने कहाकि यह कार्यक्रम बेहद प्रेरणादायी रहा जो सदैव जीवनभर प्रेरित करता रहेगा।इस दौरान डा शारदा सिंह, सिद्धार्थ सिंह, पं0 राजेश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, श्रीमती शीला श्रीवास्तव, डा जेपी मिश्र, डा प्रियम मिश्र सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।