मेडिकल संचालक की हुई हत्या मे आरोपी पवन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बरेली। थाना भुता की पुलिस टीम ने विनोद हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को मुखबिर से अभियुक्त पवन को बीसलपुर मार्ग पर होने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को बीसलपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। थाना भुता क्षेत्र में विनोद की दिनदहाड़े हत्या करने के बाद आरोपी पवन ने प्रत्यक्षदर्शियों को पुलिस को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी डर की वजह से पुलिस को अब तक दिनदहाड़े हुए हत्याकांड में कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है जबकि बीच रोड पर हुई हत्या को कई लोगों ने होते देखा था। मेडिकल कारोबारी विनोद गंगवार की हत्या के मामले मे पुलिस ने आरोपी पवन को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ग्राम प्रधान और उसके भाई की तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि भुता के गांव खरदहा इलाका गजनेरा के विनोद गंगवार हरूनगला के कृष्णानगर कॉलोनी में किराए पर परिवार के साथ रह रहे थे। बुधवार की दोपहर विनोद गंगवार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान वहां से गुजरने वाले कई ग्रामीणों ने पवन को घटना करते हुए देखा था। हत्या के बाद तमंचा लहराते हुए प्रत्यक्षदर्शियों को पवन ने धमकी देकर मौके से दौड़ा दिया था। इसके साथ ही उसने धमकी दी थी कि अगर किसी ने भी इस मामले में पुलिस को कुछ बताया तो वह जान से मार देगा। इस मामले में विनोद के भाई पुष्पेंद्र ने ग्राम प्रधान पूरनलाल, उसके भाई अर्जुन और चचेरे भाई पवन पर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस प्रधान और उसके भाई की तलाश में जुटी है। मृतक विनोद के भाई पुष्पेंद्र गंगवार ने अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुष्पेंद्र ने बताया कि जब तक हत्यारोपी ग्राम प्रधान पूरनलाल और उसके भाई अर्जुन की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उसकी जान को खतरा बना हुआ है। उधर प्रेस वार्ता के दौरान हत्यारोपी ने बताया कि उसने 5 दिन पहले हुए एक विवाद को लेकर ही विनोद की गोली मारकर हत्या की थी। उसने बताया कि विनोद हत्याकांड में ग्राम प्रधान पूरनलाल और अर्जुन का कोई हाथ नहीं है। उसने बताया कि उसकी भी विनोद से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हत्या में नामजद ग्राम प्रधान और उसके भाई का हाथ है या नही। इस बात की जांच चल रही है। अगर कोई भी ऐसा क्लू मिलता है। जिससे यह साबित होता है कि दोनों का हत्या में कोई हाथ है तो उसको भी जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।