एलिम्को कानपुर द्वारा दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण हेतु किया गया पंजीकरण:24 फरवरी को मिलेंगे उपकरण

संत कबीर नगर – राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशन पालन क्रम में समग्र शिक्षा अभियान समिति शिक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां पर कक्षा 1 से 8 तक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण किया गया। एलिम्को कानपुर की तरफ से इंजीनियर नीरज एवं ऑडियोलॉजिस्ट राम सिंह द्वारा विकलांग बच्चों का परीक्षण किया गया तदुपरांत स्पेशल एजुकेटर अर्चना त्रिपाठी सविता उपाध्याय तृप्ता सिंह मोना गौतम रंजना चौधरी प्रेम शंकर चौधरी विश्वनाथ विश्वकर्मा धर्मेंद्र कुमार चौधरी आशीष दुबे रत्नेश्वर पाठक जगदीश प्रसाद प्रमोद उपाध्याय रत्नेश्वर पाठक सहित समस्त स्पेशल एजुकेटर में द्वारा बच्चों को कैंपर स्थल तक लाया गया तथा पंजीकरण कराकर उन्हें उपकरणों को चिन्हित कराया गया। अद्यतन 180 बच्चों का पंजीकरण किया गया है जिसमें से 100 से अधिक दिव्यांगों को उपकरण हेतु चिन्हित भी किया गया है। कार्यक्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर दिव्यांग बच्चों का निशुल्क आधार शिविर भी लगाया गया जिसमें 25 बच्चों का निशुल्क आधार कार्ड भी बनाया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि शासन द्वारा उन्हें जनपद हेतु एक कैंप आयोजन की अनुमति दी गई थी जिसमें कोविड-19 के समस्त मांगों को पूरा करते हुए बच्चों अभिभावकों को सैनिटाइज कराया गया तदुपरांत उपस्थित समस्त बच्चों को मास्क वितरित कर कैंप की कार्यवाही पूरे प्रोटोकॉल में संपन्न कराई गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सहायक अध्यापिका सहित श्री जफर अली का विशेष योगदान रहा डॉ सुशील कुमार फिजियोथैरेपिस्ट समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दिव्यांग बच्चों को फिजियोथैरेपी हेतु प्रेरित भी किया गया तथा खलीलाबाद प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर रिसोर्ट सेंटर में आकर अथवा मेहदावल बीआरसी पर आकर फिजियोथेरेपिस्ट की निशुल्क सेवाएं प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया । स्पेशल एजुकेटर बृजेंद्र कुमार सिंह एवं दुर्गेश यादव द्वारा बच्चों को स्पीच थेरेपी हेतु बताया गया तथा अभिभावकों से स्पीच थेरेपी नियमित रूप से कराने हेतु अभ्यास भी कराया गया ।इस कैंप में चिन्हित बच्चों को 24 फरवरी 2021 को उच्च प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां पर उनके अनुरूप उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।