मुख्यमंत्री ने चारभुजा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू की राजस्थान गौरव यात्रा

चारभुजा/राजस्थान | मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री चारभुजाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राजस्थान गौरव यात्रा की शुरूआत की। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

श्रीमती राजे को मंदिर के पुजारी भरत चौहान और नंदलाल चौहान ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न करवाई। श्रीमती राजे ने 225 कमल के फूल श्री चारभुजाजी नाथ के चरणों में चढ़ाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पूजा के पश्चात श्रीमती राजे ने उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर के विकास के कार्यों के बारे में जानकारी ली। मंदिर के बैठक स्थल पर पुजारी समाज, जैन समाज एवं चारभुजानाथजी के ग्रामवासियों ने यहां कराए गए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उनके साथ सांसद अमित शाह, मदन सैनी और भूपेन्द्र यादव ने भी चारभुजाजी नाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा, सांसद दुष्यंत सिंह सुखवीर सिंह जौनपुरिया, जन अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीकृष्णपाटीदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का हैलीपैड पर विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और ज़िला प्रमुख परवेश साल्वी ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।