मीरगंज के हुरहुरी मे रास्ते में पड़े मिले दर्जनों आधार कार्ड

मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के हुरहुरी के पास एक किशोर को रास्ते में दर्जनों आधार कार्ड पड़े मिले। किशोर ने आधार कार्ड बहरोली के भाजपा नेता को दे दिए। सभी आधार कार्ड लिफाफे मे हैं। रास्ते में उनको कौन फेंक गया यह स्पष्ट नही हो सका। यह आधार कार्ड क्षेत्र के गांव के लोगों के है। आपको बता दें कि आधार कार्ड सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को अनिवार्य हैं। आधार कार्ड बनवाने को ग्रामीण और छात्र छात्राएं भटक रहे हैं। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हुरहुरी के पास रास्ते में कोई व्यक्ति दर्जनों आधार कार्ड फेंक गया। रविवार को सिरौधी के किशोर ने आधार कार्ड रास्ते में पड़े देखे। किशोर ने आधार कार्ड उठाकर बहरोली के भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव गंगवार को सौंप दिए। सभी आधार कार्ड लिफाफे में रखे हैं। आधार कार्ड रास्ते में किसने फेंके यह स्पष्ट नहीं हो सका। भाजपा नेता ने बताया सभी आधार कार्ड क्षेत्र के गांवों के हैं। महिलाओं के भी आधार कार्ड हैं। उन्होने कहा मामले से प्रशासन को अवगत करा दिया है। जांच कर यह पता लगाना जरूरी है कि आधार कार्ड रास्ते में फेंके किसने हैं। सात माह पहले भी भाजपा नेता को गांव असदनगर के 150 आधार कार्ड पड़े मिले थे। एक ही गांव के होने पर उन्होने कोटेदार के माध्यम से आधार कार्ड लोगों को बंटवा दिए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।