पौधों की होगी जियो टैगिग, ऑनलाइन रखी जाएगी निगरानी

बरेली। जुलाई के प्रथम सप्ताह मे जिले मे 37 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। इसमें से सात लाख पौधे वन विभाग रोपेगा। पौधों की ऑनलाइन निगरानी के लिए जियो टैगिंग भी की जाएगी। इसके लिए एप भी तैयार किया गया है। एप को प्लांटेशन मानिटरिग सिस्टम से जोड़ा गया है। जिससे पौधों की जियो टैगिग के बाद ऑनलाइन ही पौधे की वास्तविक स्थिति का आकलन हो जाएगा। वेबसाइट और एप पर जानकारी दी जाएगी। पौधारोपण अभियान में वन विभाग के अलावा विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। डीएफओ भारत लाल ने बताया कि खास एप तैयार किया है। जैसे ही इस एप के माध्यम से पौधारोपण स्थल का फोटो लिया जाएगा अक्षांश और देशांतर के साथ उसकी लोकशन आ जाएगी। फोटो अपलोड होते ही यह ऑनलाइन हो जाएगा और इस तरह प्रत्येक स्थल की जियो टैगिग हो जाएगी। विभाग इन पौधों की वास्तविक स्थिति ऑनलाइन ही देख लेगा। यदि पौधा किसी तरह से सूखने की कगार पर पहुंच रहा है तो इसकी देखभाल के लिए व्यवस्था की जा सके। सभी विभागों की अलग-अलग है यूजर आइडी तैयार की गई है। जियो टैगिंग के लिए तैयार किए एप की प्रत्येक विभाग की अपनी अलग-अलग यूजर आइडी और पासवर्ड दिया गया है। विभाग अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से इस एप का प्रयोग कर सकेंगे। पौधारोपण की जियो टैगिंग के लिए सभी विभागों को उनकी यूजर आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।