मीरगंज के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिवार में कोहराम

मीरगंज, बरेली। मीरगंज निवासी 21 वर्षीय हर्षित का शव नगरिया सादात स्टेशन की पटरियों पर मिला है। बताया जा रहा है कि हर्षित की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी गर्दन कट गई है। जीआरपी बरेली जंक्शन पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में एक सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर युवक मीरगंज से नगरिया सादात पहुंचा कैसे? जिसका जबाव जीआरपी भी तलाश रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे का है। कंट्रोल से उन्हें सूचना मिली की नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के लूप लाइन नंबर चार में देहरादून हावड़ा स्पेशल ट्रेन से एक युवक की टक्कर लगने से मौत हो गई। सूचना पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त शुरू की तो पता चला कि मृतक का नाम हर्षित है। वह मूलरूप से मीरगंज कस्बे के रतनपुरी मोहल्ले का रहने वाला है। उसके पिता अरविंद गुप्ता एक दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करते है। जीआरपी के मुताबिक हर्षित रुद्रपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वह भी अपना कारोवार चलाने में पिता की मदद कर रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को वह घर से कहीं जाने के लिए निकला मगर सुबह परिजनों को सूचना मिली की हर्षित का शव बरामद हुआ है। तब से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।