मांगों को लेकर आल हरियाणा एस.सी. इम्पलाइज फैडरेशन ने रोहतक में किया जबरदस्त प्रदर्शन

*राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रोहतक/हरियाणा – आल हरियाणा एस.सी. इम्पलाइज फैडरेशन जिला रोहतक की तरफ से एक दिवसीय रोष प्रदर्शन संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ आंदोलन किया गया। इस प्रदर्शन के लिए विभिन्न संगठनों के सदस्य मानसरोवर पार्क, रोहतक में इकट्ठे हुए।
बाद में फैडरेशन के अध्यक्ष रामकुमार रंगा, फेडरेशन के प्रदेश महासचिव डा. दिनेश निम्बडिया, जिला अध्यक्ष पवन भालौट के नेतृत्व में जलूस के रूप में हजारों की संख्या में मानसरोवर पार्क से होकर अशोका, सुभाष चौक, सोनीपत स्टैंड, अंबेडकर चौक, गोहाना अड्डा, छोटूराम चौक से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
वहां पर रोहतक के तहसीलदार राजेश कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन आर.के. रंगा, दिनेश निंबडिया, डा. विनोद मेहरा, जगबीर कटारिया, अनिल जांगड़ा दिया, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रोफेसर भूप सिंह गौड, संतराम सिंधु, अशोक कांगड़ा, खजान सिंह, राकेश कुमार ने दिया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पवन भालौट, डा. सुनिता धानिया, कृष्ण गौच्छी, डा. चन्द्र भान, बिजेन्द्र भाटिया ने दिया।
एसोसिएशन की मुख्य मांगे सरकारी नौकरियों में आरक्षण के संवैधानिक प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 16(4) व 16(4)(ए) को संविधान की नौवी अनुसूचित में शामिल करें, हरियाणा सरकार प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी तक पदोन्नति में आरक्षण 17 जून, 1995 से लागू करें, अनुसूचित जाति का बैकलॉग कोटा स्पेशाल भर्ती द्वारा तुरन्त भरा जाए, अनुसूचित जाति पर अत्याचारों पर तुरन्त कार्यवाही हो, अनुसूचित जाति कल्याण स्कीमों का लाभ समय पर मिले।
इस अवसर पर विशेष रूप से रामकुमार रंगा, डा. दिनेश निम्बडिय़ा, डा. भूप सिंह, डा. अशोक राठी, डा. विनोद मेहरा, मंगल सिंह, अशोक कांगड़ा, कृष्ण गोच्छी, सन्तराम सिंधु, पवन भालौट, देवेन्द्र कटारिया, वीरभान भौरिया, धर्मसिंह, विरेन्द्र रंगा, भरतरी, पुनीत चहल, जगदीश चहल, डा. सूरजभान, विजय कुमार, जगवीर कटारिया, डा. चन्द्रभान, सुनील बिरला, दलबीर, रणबीर, सुरेश रंगा, महावीर नरवाल, पूर्ण सिंह चाहलिया, मंजीत, डा. सुनिता धानिया, कृष्णा, डा. कशमीरी बोद्ध, माया मेहरा, निर्मल कुमारी, रीना सिंधु, राजवति, इन्दुबाला, डा. सुमेधा धानिया, आदि विभिन्न संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।